फ्रैंकफर्ट, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने प्रस्तावित जर्मनी यात्रा से पहले यहां ‘मेक इन इंडिया’ पखवाड़ा मनाया गया। यह जानकारी यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में दी।
बयान के मुताबिक, कोलोन शहर के स्थानीय निकाय के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो शुक्रवार को भव्य रोड शो के साथ संपन्न हुआ।
मोदी और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल 12 अप्रैल को (दुनिया के सबसे बड़े उद्योग व्यापार मेले) हनोवर मेसी 2015 का उद्घाटन करेंगे, जिसमें भारत साझेदार देश के रूप में हिस्सा ले रहा है।
बयान के मुताबिक, मेक इन इंडिया पखवाड़ा में अपने संबोधन में महावाणिज्य दूत रवीश कुमार ने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेक इन इंडिया अभियान की महत्ता बताई और भारत को विनिर्माण का केंद्र बनाने के लिए किए जा रहे उपायों का जिक्र किया।
अभियान की सराहना करते हुए कोलोन के मेयर जुर्गेन रोटर्स ने इस शहर के भारत के साथ संबंधों की जानकारी दी और भारतीय कंपनियों को इस शहर में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एचसीएल के साथ मिलकर 11 मार्च को फ्रैंकफर्ट में मेक इन इंडिया आयोजन की शुरुआत की।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत और जर्मनी का आपसी व्यापार 2013 में 16.08 अरब यूरो (17.51 अरब डॉलर) था, जो जनवरी-अक्टूबर 2014 में 13.44 अबर यूरो था। जर्मनी भारत के लिए आठवां सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेशक (एफडीआई) है। जर्मनी ने 1991-2014 के बीच भारत में 7.57 अरब डॉलर का निवेश किया है।
हनोवर मेले में 100 से अधिक भारतीय कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और 450 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि हिस्सा ले सकते हैं।
मोदी ने शनिवार को कहा था कि फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की उनकी आगामी यात्रा भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास और रोजगार सृजन पर केंद्रित होगी।
मोदी की तीन देशों की यात्रा नौ अप्रैल से शुरू होगी और 16 अप्रैल को समाप्त होगी।