नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को हंगरी के साथ जल प्रबंधन में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी।
इस समझौता ज्ञापन पर केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय और हंगरी के गृह मंत्रालय हस्ताक्षर करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “इससे जल संसाधन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा। साथ ही इससे दोनों देशों के जल संसाधनों से संबंधित निजी और सार्वजनिक संगठनों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों में भी मजबूती आएगी।”
बयान के मुताबिक, संयुक्त गतिविधियों और जल संसाधनों के विकास तथा प्रबंधन के क्षेत्र में वैज्ञानिक प्रतिनिधिमंडलों व विशेषज्ञों के आपसी आदान-प्रदान से दोनों देशों को लाभ होगा।
सहयोग विशेष रूप से नदी बेसिन और एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन, जल आपूर्ति में दक्षता और सिंचाई प्रौद्योगिकी नवाचार तथा बाढ़ एवं सूखा प्रबंधन पर केंद्रित है। इससे दोनों देशों के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में मदद मिलेगी।