न्यूयॉर्क, 18 जून (आईएएनएस)। गायक जस्टिन बीबर और टेलीविजन सेलेब्रिटी हैली बाल्डविन को सार्वजनिक स्थल पर एक-दूसरे को ‘किस’ करते देखा गया।
वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, दोनों शनिवार को ब्रुकलिन पार्क में नजर आए।
इस जोड़े के रोमांस की खबरें पिछले कुछ समय से चर्चा में है।
जोड़े ने बीता पूरा सप्ताहांत मियामी में एक साथ गुजारा।