पेरिस, 3 फरवरी (आईएएनएस)। यूनेस्को के महानिदेशक ईरिना बोकोवा ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा जापानी पत्रकार केंजी गोतो की हत्या की मंगलवार को निंदा की और सीरिया तथा इराक में काम कर रहे पत्रकारों से व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने का आग्रह किया।
बोकोवा ने एक बयान में कहा, “केंजी गोतो एक अनुभवी युद्ध पत्रकार थे और युद्ध की वजह से पीड़ित नागरिकों की समस्याओं के खुलासे के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। उनकी हत्या एक बेहद नीच कृत्य है, जिसकी मैं कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं अधिकारियों से यह आग्रह करती हूं कि वे दोषी व्यक्तियों को कानून के कठघरे में लाने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करें।”
बोकोवा ने कहा, “इराक, सीरिया व अन्य संघर्ष वाले क्षेत्रों में युद्ध कवर कर रहे तमाम पत्रकारों से मैं आग्रह करती हूं कि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।”
उल्लेखनीय है कि 47 वर्षीय फ्रीलांस पत्रकार केंजी गोतो आईएस के चंगुल में फंसे जापान के ही हारुना युकावा को सुरक्षित रिहा कराने के लिए बीते साल अक्टूबर के अंत में सीरिया गए थे। हारुना की भी आतंकवादियों ने हत्या कर दी।
मीडिया की रविवार की रिपोर्ट के मुताबिक, आईएस के आतंकवादियों ने गोतो का सिर कलम कर दिया। आतंकवादियों की इस कार्रवाई को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने नीच आतंकवादी कृत्य करार दिया और इसके लिए इस आतंकवादी गिरोह को कभी माफ न करने का संकल्प लिया।