टोक्यो, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया द्वारा अपहृत एक जापानी नागरिक का बेटा संयुक्त राष्ट्र की बैठक में देश में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर बोलने की योजना बना रहा है।
जापान के सरकारी प्रसारक, एनएचके की रपट के अनुसार, याएको तागुची का उत्तर कोरिया से 1978 में अपहरण किया गया था। उनका बेटा कोइचिरो इजुका उस वक्त एक साल का था।
इजुका (38) ने अपनी मां और अन्य अपहृत लोगों की वापसी के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन का आह्वान करने की योजना बनाई है।
उत्तर कोरिया के द्वारा किए गए मानवाधिकारों के उल्लंघन के मुद्दे को उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र जेनेवा में 21 सितम्बर को एक बैठक का आयोजन करेगा।
जापान की सरकार का कहना है कि उत्तर कोरिया के एजेंटों ने साल 1970 से 1980 के दौरान 17 जापानी नागरिकों का अपहरण किया था।
प्योंगयांग ने जुलाई 2014 में अपहरण किए गए और लापता सभी नागरिकों की नए सिरे से जांच के लिए एक समिति गठित की थी, लेकिन अभी तक इसका कोई परिणाम नहीं निकला है।