भुवनेश्वर, 1 मई (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा ने कहा कि जापान के साथ आगामी श्रृंखला टीम संयोजन से संबंधित प्रयोग करने के लिहाज से एक अच्छा मौका है।
दोनों टीमें शुक्रवार को यहां पहुंची। भारत और जापान के बीच चार मैचों की श्रृंखला रविवार से कलिंगा स्टेडियम में शुरू होगी।
लाकड़ा ने कहा, “यह श्रृंखला हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हॉकी वल्र्ड लीग सेमीफाइनल के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने का यह सही मौका है। इस श्रृंखला में सभी खिलाड़ियों को अभ्यास करने और अपनी कमियों को दूर करने का भरपूर मौका मिलेगा।”
लाकड़ा के अनुसार पिछले कुछ दिनों से भारतीय टीम दिल्ली में जम कर अभ्यास कर रही थी और टीम मुकाबले के लिए तैयार है।
भारतीय टीम नई दिल्ली में आयोजित नौ दिनों के अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने के बाद यहां पहुंची है।