तूफान इटाउ के बाद हो रही भारी बारिश की वजह से नदियों के बांध टूट गए हैं।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने मियागी प्रांत की राजधानी सेन्डाई को हाई अलर्ट पर रखा है। सेन्डाई में मूसलाधार बारिश की आशंका से पहले 4,00,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
टोक्यो के उत्तर में 50 किलोमीटर दूर स्थित जोसो शहर में कीनूगावा नदी का बांध टूटने से हजारों लोग फंसे हुए हैं। जापान के पिछले 66 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
भारी बारिश की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि कुछ जलमग्न हो गए हैं। पुलिस और बचावकर्मी बाढ़ से बचकर घरों की छत पर पहुंचने में कामयाब रहे लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
ताजा आधिकारिक रपटों के मुताबिक, ओसाकी की शिबूई नदी भी शुक्रवार को उफान पर आ गई, जिससे आसपास के आवासीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई।
आपदा प्रबंधन मंत्री इरीको यामातानी ने कहा कि सरकार राहत सामग्री प्रदान कराने और आपातकाली आवास मुहैया कराने के लिए हरसंभव सहयोग देगी।