Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 जावड़ेकर सोमवार को ‘माईगोव टॉक’ का आयोजन करेंगे | dharmpath.com

Monday , 5 May 2025

Home » भारत » जावड़ेकर सोमवार को ‘माईगोव टॉक’ का आयोजन करेंगे

जावड़ेकर सोमवार को ‘माईगोव टॉक’ का आयोजन करेंगे

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सोमवार को ‘माईगोव टॉक’ का आयोजन करेंगे। इसमें माईगोव के सहयोगी, जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ, वरिष्ठ पत्रकार और सोशल मीडिया को प्रभावित करने जावड़ेकर के साथ ऑनलाइन पैनल चर्चा में शामिल होंगे।

बातचीत के दौरान 30 नवम्बर-11 दिसम्बर 2015 को पेरिस में होने वाले पक्षों के सम्मेलन-21 (कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज-सीओपी-21) से पूर्व जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। माईगोव के सहयोगी, जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ, वरिष्ठ पत्रकार और सोशल मीडिया को प्रभावित करने जावड़ेकर के साथ ऑनलाइन पैनल चर्चा में शामिल होंगे। इसकी अवधि 45 मिनट होने की संभावना है और इसका आयोजन गूगल इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।

भारत के राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित अभीष्ट योगदान (आईएनडीसी) के साथ देश कार्बन का उत्सर्जन कम करने की दिशा में कार्य करने हेतु प्रयासरत रहने, साथ ही साथ वर्तमान विकास संबंधी सभी चुनौतियों से निपटने का भी इच्छुक है।

आईएनडीसी के लक्ष्यों में स्वच्छ ऊर्जा विशेषकर नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहन देना, ऊर्जा दक्षता को बढ़ाना, कम कार्बन गहनता वाले एवं लचीलेपन युक्त शहरी केंद्रों का विकास करना, अपशिष्ट से बाहुल्य, सुरक्षित, तीव्र एवं स्थाई हरित परिवहन नेटवर्क को बढ़ावा देना, प्रदूषण उपशमन और वन एवं वृक्ष लगाकर कार्बन सिंक को बढ़ावा देने के भारत के प्रयास शामिल हैं।

नागरिकों को सीओपी-21 में भारत की भूमिका और आईएनडीसी द्वारा निर्धारित निम्नलिखित प्रस्तावों के बारे में अपने विचार, प्रश्न और जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है:-

* संधारणीय जीवन शैलियां

* स्वच्छ आर्थिक विकास

* सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन संबंधी गहनता में कमी लाना

* गैर – जीवाश्म आधारित बिजली का हिस्सा बढ़ाना

* कार्बन सिंक्स (वन) को बढ़ावा देना

* अनुकूलन

* वित्तीय संघटन

* प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और क्षमता निर्माण

चुने गए विचारों और नामों का उल्लेख मंत्री और अन्य विशेषज्ञों द्वारा ‘माईगोव टॉक’ के दौरान भी किया जाएगा।

जावड़ेकर सोमवार को ‘माईगोव टॉक’ का आयोजन करेंगे Reviewed by on . नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सोमवार को 'माईगोव टॉक' का आयोजन करेंगे। इसमें माईगोव के सहयोगी नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सोमवार को 'माईगोव टॉक' का आयोजन करेंगे। इसमें माईगोव के सहयोगी Rating:
scroll to top