कैनबरा, 18 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2015 के अपने पहले मुकाबले में मिली 105 रनों बड़ी जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुने गए बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने कहा कि विजय के साथ विश्व कप अभियान की शुरुआत कर अच्छा महसूस हो रहा है।
मुशफिकुर और शाकिब अल हसन ने इस मैच में पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की जिसकी बदौलत बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए 267 रनों का स्कोर खड़ा कर सका। मुशफिकुर ने 56 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली।
इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के शुरुआती तीन विकेट तीन रनों पर ही झटक लिए और इस दबाव के बीच पूरी अफगान टीम 162 रनों पर सिमट गई।
रहीम ने जीत का श्रेय सलामी बल्लेबाजों को भी दिया और बड़ी संख्य में मैच देखने आए टीम के प्रशंसकों को भी धन्यवाद दिया।
रहीम ने कहा, “सलामी बल्लेबाजों को भी इस सफलता का श्रेय जाता है। उन्होंने भले ही बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन कुछ महत्वपूर्ण ओवर निकालने में कामयाब रहे। हमारा साथ देने के लिए प्रशंसकों को भी शुक्रिया।”