मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। हवाईअड्डा कारोबार का प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की खबर पर जीवीके पॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्च र लिमिटेड में मंगलवार को दोपहर के कारोबार में 16 फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई।
देश के कई प्रमुख समाचार माध्यमों ने मंगलवार को यह खबर जारी की कि जीवीके पॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्च र की सहायक इकाई जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही करीब 1550 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है।
इस खबर का आशय यह निकाला गया कि इससे कंपनी का कर्ज घटेगा और वह आर्थिक रूप से अधिक सक्षम हो जाएगी।
मंगलवार को दोपहर करीब 2.00 बजे के कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज में जीवीके पॉवर एंड इंफ्रासट्रक्च र के शेयर 16.28 फीसदी तेजी के साथ 9.50 रुपये पर कारोबार करते देखे गए।
सोमवार को कंपनी के शेयर 8.17 रुपये पर बंद हुए थे। मंगलवार दोपहर तक के कारोबार में कंपनी के शेयरों ने 9.80 रुपये के ऊपरी और 8.55 रुपये के निचले स्तर को छुआ है।
बीएसई द्वारा आईपीओ संबंधी खबर पर स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद कंपनी ने हालांकि खबर पर कोई भी टिप्पणी न करते हुए मंगलवार को एक सूचना में कहा, “जीवीके एयरपोर्ट डेवलपर्स लिमिटेड लंबे समय से पीई निवेशक, आईपीओ तथा अन्य के जरिए वित्त जुटाने के कई विकल्पों पर विचार करती रहती है, ताकि कंपनी के कर्ज को घटाया जा सके।”
कंपनी ने साथ ही कहा कि वह ऐसे खबरों पर ध्यान नहीं देती है, जो उसने जारी नहीं की है।