नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)। घरेलू मोबाइल निर्माता कंपनी जीवी मोबाइल्स ने 5,000 रुपये और 7,000 रुपये की कम रेंज के फोन को लांच करते हुए स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रवेश किया है। मोबाइल्स जीवी ने अपनी स्मार्टफोन विनिर्माण सुविधा स्थापित के लिए 100 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जीवी मोबाइल्स समूह के निदेशक और वैश्विक परिचालन प्रमुख मूर्थी बजास ने बताया, “फिलहाल हम फीचर फोन सेगमेंट में कार्य कर रहें हैं, इसमें हम एक साल में 5.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं। 5,000 रुपये और 7,000 रुपये वाले सेगमेंट के स्मार्टफोन्स के लिए हम दो फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का प्रयास करेंगे। साथ ही हमारा लक्ष्य अगले दो सालों में स्मार्टफोन बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने का है।”
कंपनी ने महाराष्ट्र में अपनी स्मार्टफोन विनिर्माण इकाई स्थापित और विपणन नेटवर्क को स्थापित करने पर अगले छह महीनों में 100 करोड़ रुपये निवेश करने कि योजना बनाई है।