लंदन, 21 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिण एशिया के प्रसिद्ध मेले की टिकट बिक्री शुरू हो गई है। यह मेला छह सितंबर को आयोजित होना है।
जी नेटवर्क ब्रिटेन में इस साल लंदन मेले के शीर्षक का प्रायोजक है। यह यूरोप में सबसे बड़ा दक्षिण एशियाई आयोजन है।
लंदन के ऑनलाइन समाचार पत्र, ईलिंग टाइम्स की रपट के अनुसार, जी लंदन मेले का टिकट वयस्कों के लिए 6.50 पाउंड (10 डॉलर) और बच्चों के लिए 4.50 पाउंड (सात डॉलर) का है।
कार्यक्रम लंदन के गनर्सबरी पार्क में आयोजित है और टिकट की बिक्री बुधवार से शुरू हो गई है।
मेले में शास्त्रीय संगीत, ब्रिटिश एशियाई शहरी कला, नृत्य, प्रदर्शनियां, हास्य, कैबरे और एशियाई नुक्कड़ नाटक और सर्कस के आयोजन होंगे। इस साल के आयोजन में भारतीय मूल के कनाडाई गायक राघव माथुर भी शमिल होंगे, जिन्हें उनके अनोखे फ्यूजन संगीत के लिए जाना जाता है।
नीदरलैंड में जन्मे पाकिस्तानी गायक इमरान खान भी वहां मौजूद होंगे, वह ‘एम्प्लीफायर’ से चर्चित हुए हैं, उनके साथ लंदन में रहने वाले अर्जुन भी शामिल होंगे।
अंतर्राष्ट्रीय कलाकार जैक नाइट, कोल्ड फीवर और समा बाल्के भी कार्यक्रम भी शोभा बढ़ाएंगे।
काउंसलर जुलियन बेल ने कहा, “हमें लंदन में मेले की मेजबानी करने पर गर्व है। अच्छे संगीत, मनोरंजन, खाने-पीने के स्टालों का पूरा पैक, पूरे परिवार के लिए अच्छे दिन का वादा है।”
कार्यक्रम में दक्षिण एशिया और विदेशों में बसे भारतीयों की एशियाई संस्कृति, रचनात्मकता और कलात्मकता के साथ जश्न मनाया जाएगा।