मेलबर्न, 18 फरवरी (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को जुकाम हो गया है, जिसके कारण जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के बीच वह कभी अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले सके।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ पर बुधवार को प्रसारित रपट के अनुसार, बीते रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्व कप का पहला मैच खेलने के बाद स्टेन को नाक बंद होने और गले में परेशानी की शिकायत शुरू हुई।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में स्टेन ने 64 रन देकर एक विकेट हासिल किया और उनकी टीम यह मैच 62 रनों से जीतने में सफल रही।
ऐसी खबरें हैं कि स्टेन विश्व कप शुरू होने से पहले से ही स्वास्थ्य की समस्या से जूझ रहे हैं, तथा जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच से पहले अभ्यास सत्रों में वह बिना मन के शामिल हुए थे।
दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि अब तक स्टेन के स्वास्थ्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, हालांकि स्टेन के पास रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले अगले मैच तक स्वस्थ होने के लिए सिर्फ तीन दिन रह गए हैं।