तुरिन, 16 जुलाई (आईएएनएस)। फुटबाल जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नए क्लब जुवेंतस में शामिल होने के लिए इटली पहुंच गए हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो अपनी प्रेमिका जॉर्जीना रोड्रिगेज के साथ निजी विमान से इटली पहुंचे।
पुर्तगाल अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से रोनाल्डो निजी विमान के जरिए तुरिन के कासेले हवाईअड्डे पहुंते। जुवेंतस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि जुवेंतस ने रोनाल्डो को अपनी टीम में शामिल करने के लिए रियल मेड्रिड के साथ 11.2 करोड़ यूरो (13.146 करोड़ डॉलर) का करार किया।
रोनाल्डो की जुवेंतस क्लब के निजी क्लीनिक में मेडिकल जांच होगी और इसके बाद वह सेरी-ए चैम्पियन के साथ चार साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करेंगे। क्लब इस करार के तहत उन्हें प्रति सीजन 3.1 करोड़ यूरो की राशि देगा।
एलियांज स्टेडियम में एक संवाददाता सम्मेलन के साथ रोनाल्डो सोमवार दिन के कार्यक्रम का समापन करेंगे।