नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। यहां एक अदालत ने मंगलवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सम्मन जारी करने को लेकर नौ मार्च का दिन सुनवाई के लिए तय किया है।
मुख्य महानगर दंडाधिकारी सुमित दास को इस मामले की सुनवाई आज करनी थी, लेकिन उन्होंने इसे नौ मार्च को टाल दिया।
जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी (आप) के पांच अन्य नेताओं के खिलाफ पांच जनवरी को आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया था।
इस मामले में जिन अन्य आप नेताओं के खिलाफ मामला दायर किया गया है, उनमें कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक बाजपेई हैं।
जेटली 2000 से 2013 तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। उन पर आम आदमी पार्टी ने पद पर रहने के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।