लॉस एंजेलिस, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिग्गज गायिका जेनिस जोप्लिन पर आधारित बायोपिक ‘जेनिस’ में हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल विलियम्स के काम करने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
फिल्म के निर्माता पीटर न्यूमैन और निर्देशक सीन डर्किन हैं।
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, न्यूमैन ने जोप्लिन के संगीत की अच्छी खासी सूची और उनके बारे में लिखित सामग्री हासिल कर लिया है, जिसका इस्तेमाल उनके जीवन के अंतिम छह महीनों को चित्रित करने में किया जाएगा।
जोप्लिन 1960 के दशक में रॉक एंड रॉल की आइकन थीं। उन्हें ‘बिग ब्रदर एंड द होल्डिंग कंपनी’ नाम के अमेरिकी रॉक बैंड से प्रसिद्धि मिली। 1970 में 27 साल की उम्र में मादक पदार्थ के अधिक सेवन से गायिका का निधन हो गया।