Monday , 17 June 2024

Home » खेल » जेफरसन से करार करना चाहता है सैंपडोरिया

जेफरसन से करार करना चाहता है सैंपडोरिया

रियो डी जनेरियो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। इटली के फुटबाल क्लब सैंपडोरिया ने ब्राजीलियाई क्लब इंटरनासियोनल के खिलाड़ी जेफरसन के सामने टीम से जुड़ने के लिए 50 लाख यूरो की पेशकश रखी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सैंपडोरिया को हालांकि सेरी-ए क्लब फियोरेंटिना से चुनौती मिल सकती है।

ब्राजीलियाई समाचार सेवा ‘यूओएल’ में प्रसारित एक खबर में कहा गया है, “इंटरनासियोनल ने जेफरसन को बेचने से इनकार नहीं किया है, लेकिन वह उनकी स्थानांतरण की कीमत बढ़वाना चाहते हैं।”

जेफरसन इंटरनासियोनल की यूथ अकादमी से भी जुड़े रहे हैं और पिछले वर्ष पदार्पण करते हुए क्लब के लिए 22 मैच खेल चुके हैं।

क्लब के लिए किए गए उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जेफरसन को जून-जुलाई में हुए कोपा अमेरिका कप में ब्राजील के राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया।

जेफरसन से करार करना चाहता है सैंपडोरिया Reviewed by on . रियो डी जनेरियो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। इटली के फुटबाल क्लब सैंपडोरिया ने ब्राजीलियाई क्लब इंटरनासियोनल के खिलाड़ी जेफरसन के सामने टीम से जुड़ने के लिए 50 लाख यूरो रियो डी जनेरियो, 28 जुलाई (आईएएनएस)। इटली के फुटबाल क्लब सैंपडोरिया ने ब्राजीलियाई क्लब इंटरनासियोनल के खिलाड़ी जेफरसन के सामने टीम से जुड़ने के लिए 50 लाख यूरो Rating:
scroll to top