बेंगलुरू, 10 सितंबर (आईएएनएस)। डेनियल झांग चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) होंगे। वह इसके सहसंस्थापक जैक मा के स्थान पर बागडोर संभालेंगे।
अलीबाबा की ओर से सोमवार को जारी बयान के मुताबिक, “जैक मा अगले 12 महीनों तक कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे।”
झांग इससे पहले ताओबाओ के सीईओ थे, जो अलीबाबा के स्वामित्व वाली ऑनलाइन शॉपिंग पॉर्टल है।
जैक मा 2020 तक अलीबाबा समूह के निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे।