लॉस एंजेलिस, 16 सितंबर (आईएएनएस)। गायक जॉन लीजेंड और क्रिसी टीगन ने अपने संबंधों को 12 साल और शादी के पांच साल पूरे होने का जश्न मनाया।
‘पीपुल डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस मौके पर लीजेंड और टीगन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा कीं जिसमें हमेशा की तरह तस्वीरें अजीबो-गरीब और मजाकिया थीं।
इस दौरान टीगन ने इटली के लेक कोमो की एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे हैं।
टीगन ने लिखा, “12 साल पहले मुझे अपने सपनों का राजकुमार मिला और पांच साल पहले हमने शादी की।”
उन्होंने कहा, “हमारे दो बच्चे हैं..कुछ पप्पी हैं और जिंदगी जिसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं। मेरा सबकुछ। मैं इनसे बहुत प्यार करती हूं।”