Monday , 6 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » जॉन लेजेंड दस्तावेज विहीन प्रवासियों के बचाव में उतरे

जॉन लेजेंड दस्तावेज विहीन प्रवासियों के बचाव में उतरे

लॉस एंजेलिस, 20 मई (आईएएनएस)। गायक जॉन लेजेंड दस्तावेज विहीन प्रवासियों के बचाव में उतर आए हैं।

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, गायक (39) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर अपने विचार व्यक्त किए। ट्रंप ने पिछले हफ्ते दस्तावेज विहीन प्रवासियों को ‘जानवर’ की संज्ञा दी थी।

लेजेंड अब भी नवजात बेटे के साथ अस्पताल में हैं और वहीं से उन्होंने दमदार संदेश दिया है।

अतीत में भी ट्रंप का विरोध कर चुके लेजेंड ने ट्वीट किया, “यहां तक कि इंसान जो भयानक कृत्य करते हैं, वे वही प्रजातियां हैं, न कि ‘जानवर’। मैं अपने नवजात पुत्र के साथ अस्पताल में हूं। यहां इनमें से कोई भी बच्चा भविष्य में भयानक अपराध कर सकता है। क्या उसे जानवर कहेंगे?”

जॉन लेजेंड दस्तावेज विहीन प्रवासियों के बचाव में उतरे Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 20 मई (आईएएनएस)। गायक जॉन लेजेंड दस्तावेज विहीन प्रवासियों के बचाव में उतर आए हैं।वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, गायक (39) ने राष्ट् लॉस एंजेलिस, 20 मई (आईएएनएस)। गायक जॉन लेजेंड दस्तावेज विहीन प्रवासियों के बचाव में उतर आए हैं।वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, गायक (39) ने राष्ट् Rating:
scroll to top