चेन्नई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता साईं धरम तेज की आगामी फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया और तुर्की में की जाएगी। शूटिंग करीब एक महीने चलेगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
चेन्नई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेता साईं धरम तेज की आगामी फिल्म की शूटिंग जॉर्जिया और तुर्की में की जाएगी। शूटिंग करीब एक महीने चलेगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
फिल्म के निर्माता नल्लमालुपु बुज्जी ने आईएएनएस को बताया, “कई हफ्तों तक बढ़िया विदेशी स्थलों के लिए तलाश करने के बाद हमने जार्जिया और तुर्की को चुना है। फिल्म के कुछ हिस्सों और दो गानों को करीब एक महीने तक विदेशी स्थलों पर फिल्माया जाएगा। यह शूटिंग इस महीने या अगले महीने शुरू हो सकती है।”
गोपीचंद मल्लिनेई के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में साईं और राकुल सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कलाकार हैं।
फिल्म में साई एक फैशन पत्रिका के संपादक और राकुल एक खिलाड़ी बने हैं।