इंडियन वेल्स (अमेरिका), 23 मार्च (आईएएनएस)। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने रविवार को स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 6-3, 6-7 (5), 6-2 से हराकर लगातार दूसरी बार बीएनपी पारिबास ओपन का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ओपन एरा में दूसरे सर्वाधिक बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके जोकोविक और फेडरर के बीच यह 38वां मुकाबला था। इसमें 20 बार फेडरर जबकि 18 बार जोकोविक विजयी रहे हैं।
जोकोविक ने यह खिताब चौथी बार जीता है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी फेडरर की बराबरी कर ली। फेडरर भी इस खिताब को पूर्व में चार बार जीत चुके हैं।
बहरहाल, दुबई ओपन के फाइनल में पिछले महीने फेडरर से मिली हार के बाद जोकोविक यहां हिसाब बराबर करने के मूड में दिखे और दो घंटे 17 मिनट में इस खिताबी मुकाबले को जीता।
मैच के बाद फेडरर ने कहा, “मैं ज्यादा ध्यान अपने सर्विस पर दे रहा था क्योंकि दूसरे सर्व पर जोकोविक बहुत शानदार रिटर्न देते हैं। मुझे लगता है कि वह इस मामले में बेहद कठिन खिलाड़ी हैं।”
जोकोविक ने पहला सेट 32 मिनट में जीता और फेडरर के 13 गैरवाजिब गलतियों के मुकाबले केवल छह अनफोस्र्ड एरर किए।
दूसरे सेट में कांटे का मुकाबला देखने को मिला और टाइ-ब्रेक तक खिंचे इस सेट में बाजी फेडरर ने मारी।
जोकेविक ने तीसरे सेट में एक बार फिर वापसी की और 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। फेडरर ने यह बढ़त और आगे नहीं जाने दी और 2-2 से बराबरी की।
विश्व के दूसरे वरीय फेडरर हालांकि एक बार फिर यहां अपना लय खो बैठे और उनकी डबल फॉल्ट के कारण जोकोविक को 4-2 की बढ़त हासिल करने का मौका मिल गया।
फेडरर यहां से वापसी नहीं कर सके और उन्हें 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
पिछले 138 सप्ताह से विश्व वरीयता नें शीर्ष पर कायम जोकोविक अब स्पेन के राफेल नडाल से बराबरी करने से बस तीन हफ्ते दूर हैं। एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर सबसे ज्यादा हफ्ते तक बने रहने के मामले में नडाल छठे पायदान पर हैं।
दूसरी ओर, महिला एकल वर्ग के फाइनल में रोमानिया की सिमोना हालेप ने सर्बिया की जेलेना जानकोविक 2-6, 7-5, 6-4 से हराया। हालेप का इस साल का तीसरा खिताब है।