ज्यूरिख डायमंड लीग में पोल वॉल्ट स्पर्धा वहां के मुख्य ट्रेन स्टेशन पर स्थित टिकट हॉल में खेली जाएगी।
डायमंडल लीग में हिस्सा लेने वाले इन शीर्ष पोल वॉल्ट खिलाड़ियों में विश्व चैम्पियन कनाडा के शॉन बार्बर और उप-विजेता जर्मनी के रफाएल होल्जडेप्पे भी शामिल हैं।
विश्व चैम्पियनशिप में दोनों खिलाड़ियों ने 5.9 मीटर की ऊंचाई हासिल की।
2013 के चैम्पियन जर्मनी के रफाएल के पास विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने का यह सुनहरा अवसर होगा।
रफाएल ने कहा, “इससे पहले मैं कभी भी किसी ट्रेन स्टेशन पर नहीं खेला। हमेशा नई चीजें करते रहने का विचार मुझे पसंद आया। ज्यूरिख स्पर्धाओं के दौरान जुटने वाली अपार भीड़ के लिए मशहूर है और मुझे उम्मीद है कि लेजीग्रंड स्टेडियम की तरह ही ज्यूरिख मेन स्टेशन पर भी दर्शकों की अच्छी भीड़ जुटेगी।”
बीजिंग विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले पोलैंड के पॉवेल वोजसीकोव्स्की और पीयोट्रे लीसेक भी ज्यूरिख डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे।