रांची, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। झारखंड के बोकारो जिले में नक्सलियों ने गुरुवार सुबह एक रेलवे इंजन में आग लगा दी।
पुलिस के मुताबिक, नक्सली बोकारो जिले के डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के इंजन में सवार हुए। यह स्टेशन रांची से 130 किलोमीटर दूर है। मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी।
मालगाड़ी के कुछ किलोमीटर आगे बढ़ने के बाद नक्सलियों ने मालगाड़ी के चालक व सह चालक को पीटा और उन्हें इंजन से उतर जाने को कहा। उसके बाद नक्सलियों ने इंजन पर तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य के 24 में से 18 जिले नक्सल प्रभावित हैं।