रांची, 12 मई (आईएएनएस)। लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए झारखंड में दो भाइयों ने अपनी मां का अंतिम संस्कार करने से पहले रविवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया। इनकी मां का निधन शनिवार की रात हुआ था।
दीपक कुमार गुप्ता व उसका भाई रोहित धनबाद के भूली के निवासी हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण में मतदान किया।
दीपक कुमार गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, “मेरी मां उच्च रक्तचाप से पीड़ित थी। उनका निधन रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में शनिवार की रात हुआ।”
उन्होंने कहा, “हमने उनका शव रविवार की सुबह धनबाद लाया। इसके बाद मेरा भाई रोहित व मैं अपना वोट डालने गए। हमने बाद में उनका अंतिम संस्कार किया।”
धनबाद में मुकाबला मौजूदा भाजपा सांसद पी.एन.सिंह व कांग्रेस उम्मीदवार कीर्ति झा आजाद के बीच है।
झारखंड के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में से चार में रविवार को मतदान हुआ। इस चरण में यहां 65.17 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गिरीडीह में 65.93 फीसदी, धनबाद में 61.90 फीसदी, जमशेदपुर में 66.44 फीसदी व सिंहभूम या चाईबासा में 67.79 फीसदी मतदान हुआ।