वाशिंगटन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। मेजर खिताब 14 बार जीत चुके स्टार गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स अगले सप्ताह होने वाले होंडा क्लासिक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने फिलहाल पीजीए टूर से अनिश्चितकाल के लिए दूर रहने का फैसला लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार वुड्स ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि वह टूर से कुछ समय के लिए अलग होंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि वह टूर्नामेंट के उच्च स्तर के हिसाब से नहीं खेल पा रहे हैं।
इस साल वुड्स ने केवल दो टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और पिछले महीने फिनिक्स ओपन में अपने पेशेवर गोल्फ करियर का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में 11-ओवर-पार 82 का स्कोर किया।
इसके बाद पीठ में दर्द के कारण उन्होंने टोरे पाइंस में भी 11वें होल के बाद टूर्नामेंट से अलग होने का फैसला किया।
वुड्स इस समय विश्व रैंकिंग में 66वें पायदान पर हैं और इस कारण वह डोरल में होने वाले विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके हैं।