नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। टाटा संस लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने अपने बोर्ड में बतौर गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक दो सदस्यों की नियुक्ति की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कार्टिका की निवेश समिति की सदस्य और निवेश कंपनी आईएफसी के प्रबंधन समूह की पूर्व सदस्य फरीदा खंबाटा तथा अमेरिका में पूर्व भारतीय राजदूत रोनेन सेन बोर्ड में शामिल हुए हैं।
बयान में कहा गया है, “खंबाटा कार्टिका की वैश्विक रणनीतिकार और उसकी निवेश समिति की सदस्य है। कार्टिका से जुड़ने से पहले वह आईएफसी के प्रबंधन समूह की सदस्य थीं। वह वैश्विक स्तर पर सभी शेयर निवेश और खास कर कृषि कारोबार, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में निवेश पर नजर रखती थीं।”
सेन 2004 से 2009 तक अमेरिका में भारतीय राजदूत थे। इससे पहले 2002 से 2004 तक वह मेक्सिको, रूस और जर्मनी में भी राजदूत रह चुके थे और ब्रिटेन तथा नॉर्दर्न आयरलैंड में उच्चायुक्त रह चुके थे।
बयान के मुताबिक, “वह 1986 से 1991 तक विभिन्न प्रधानमंत्रियों के विदेश और रक्षा नीति सलाहकार थे। वह छह महादेशों में करीब 180 द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सम्मेलनों में हिस्सा ले चुके हैं।”
सेन 2010-2012 तक टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड में भी गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक रह चुके हैं।