लॉस एंजेलिस, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री-कॉमेडियन टिफनी हैडिश ने अपने प्रशंसकों से नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित शो में उनका मनोरंजन न कर पाने के लिए माफी मांगी है।
लॉस एंजेलिस, 3 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री-कॉमेडियन टिफनी हैडिश ने अपने प्रशंसकों से नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित शो में उनका मनोरंजन न कर पाने के लिए माफी मांगी है।
‘वैरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट में बताया गया कि मियामी के जेम्स एल. नाइट सेंटर में उनके प्रदर्शन के दौरान कई प्रशंसक उठकर कॉमेडी शो के बीच से जाने लगे क्योंकि उन्हें हैडिश द्वारा सुनाए जा रहे चुटकुले दिलचस्प नहीं लगे।
अपने शो को मिली नकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हर दिन सबसे बेहतर दिन नहीं होता, लेकिन हम वही करते हैं, जो हम करना चाहते हैं। यह संभवता आखिरी बार होगा, जब आपने मुझे इस तरह देखा, क्योंकि मैं इसे दोबारा करने नहीं करने वाली। मैं अपने आपको दोबारा ऐसी स्थिति में नहीं आने दूंगी।”