मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। टीवी शो ‘तमन्ना’ में छोटी धारा के रूप में नजर आ रहीं बाल कलाकार हर्षिता ओझा को शो के सेट पर खाना बनाने का अपना शौक पूरा करने का मौका मिला है।
आठ वर्षीय हर्षिता एक आगामी दृश्य में पूरे परिवार के लिए खाना पकाती नजर आएंगी।
हर्षिता यह जानकर बेहद उत्साहित हो गई थीं कि उन्हें खाना बनाने का मौका मिलेगा।
हर्षिता ने एक बयान में कहा, “यह किरदार शुरू से ही मेरी हर इच्छा को पूरा कर रहा है। वसीम सर (निर्देशक) के साथ फिर से काम करना, क्रिकेट खेलना और अब खाना बनाना। कई बातों को लेकर मेरे मन में बेहद जिज्ञासा थी इसलिए मैंने कई सवाल पूछे।”
हर्षिता ने कहा, “मैंने अपना पहला व्यंजन केतकी दवे की मदद से बनाया। मेरी मां मुझे रसोई में जाने नहीं देती क्योंकि वह कहती हैं कि मेरा यह समय जिदंगी का आनंद उठाने का समय है और वह कहती हैं कि यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है। इस किरदार से मुझे खाना बनाने की अपनी इच्छा को पूरा करने का मौका मिला और मैं इस दृश्य को लेकर बेहद उत्साहित थी। मैं घर पर अपनी मां के लिए भी एक व्यंजन जरूर बनाऊंगी।”
स्टार प्लस के इस शो में ‘बा’ का किरदार निभा रहीं केतकी दवे के मुताबिक, “मुझे उसके खाना बनाने के शौक के बारे में पता चला। मुझे देखकर हैरानी हुई कि वह अपनी उम्र के लिहाज से इसके बारे में काफी जानती है।”
‘तमन्ना’ एक युवती धारा की कहानी पर आधारित है जिसका सपना क्रिकेटर बनना है।