बेंगलुरू, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय डेविस कप टीम का हिस्सा रह चुके साकेत मायनेनी ने शुक्रवार को 50,000 डॉलर इनामी राशि वाले एअर एशिया ओपन चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
यहां केएसएलटीए कोर्ट्स में हुए क्वार्टर फाइनल मैच में साकेत ने पांचवें वरीय बेल्जियम के यान्निक मर्टेस को 6-3, 7-6(6) से मात दी।
वियतनाम में पिछले सप्ताह ही चैलेंजर खिताब जीतने वाले तीसरे वरीय साकेत को यह मैच जीतने में खास परेशानी नहीं हुई, हालांकि दूसरे गेम में उन्हें टाईब्रेकर तक संघर्ष करना पड़ा।
मायनेनी को अब सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय स्पेन के आद्रियान मेनेंदेज मासीराज का सामना करना होगा।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दूसरे वरीय इंग्लैंड के जेम्स वार्ड और अमेरिका के डेनियल नगुएन के बीच होगा।
साकेत हमवतन सनम सिंह के साथ पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में भी प्रवेश कर चुके हैं, जहां उनका सामना वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश पाने वाले जॉन पॉल फ्रूटेरो और विजय सुंदर प्रशांत की जोड़ी से शनिवार को होना है।