बीजिंग, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन के काइल एडमंड ने बुधवार को इटली के माटेयो बेरेटिनी को मात देकर चीन ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पांचवीं सीड एडमंड ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-5, 6-7, 7-5 से जीत हासिल की।
ब्रिटेन के नंबर-1 खिलाड़ी एडमंड को यह मैच जीतने में दो घंटे 48 मिनट का समय लगा। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना क्रोएशिया के दुसान लाजोविक से होगा।