शंघाई (चीन), 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने मंगलवार रात यहां फ्रांस के जेरेमी चार्डी को मात देकर शंघाई ओपन के अंतिम-16 में जगह बना ली है।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, सर्बियाई खिलाड़ी ने चार्डी को दूसरे दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। जोकोविक की वर्ल्ड रैंकिंग में 41वें स्थान पर मौजूद चार्डी के खिलाफ यह लगातार 12वीं जीत है।
जोकोविक ने कहा, “मैं शीर्ष स्तर पर खेलकर बहुत खुश हूं। मैं अपनी बेहतरीन प्रदर्शन के करीब हूं।”
चार्डी के खिलाफ सर्बियाई खिलाड़ी के लिए पहला सेट आसान रहा लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी टक्कर मिली। चार्डी ने बेहतरीन सर्विस की और जोकोविक पर दबाव बनाया। जोकोविक ने हालांकि, अंतिम कुछ गेमों में अपना संयम नहीं खोया और मैच अपने नाम किया।