ताशकंद (उजबेकिस्तान), 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत के शीर्ष पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी ने सोमवार को 125,000 डॉलर इनामी राशि वाले ताशकंद एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
चौथे वरीय युकी ने पहले दौर के मुकाबले में इस्तोनिया के जुर्गेन जॉप को 6-4, 6-2 से हराया।
105वें विश्व वरीयता प्राप्त युकी ने ओलम्पिक टेनिस स्कूल में हुए मैच में जॉप को मात देने में एक घंटा 17 मिनट का समय लिया।
युकी अब दूसरे दौर में क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक से भिड़ेंगे।
जॉप के खिलाफ युकी पूरे मैच के दौरान हावी रहे। पहले सेट में युकी ने सातवें गेम में जॉप की सर्विस ब्रेक की।
दूसरे सेट में युकी ने मैच पर अधिक नियंत्रण कायम करते हुए तीसरे और सातवें गेम में दो बार जॉप की सर्विस ब्रेक की और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद युकी ने कहा, “किसी भी टूर्नामेंट का पहला मैच हमेशा कठिन होता है। जॉप चुनौतीपूर्ण खिलाड़ी हैं इसलिए पहला राउंड वैसे भी कठिन था। लेकिन जीत हासिल कर खुश हूं।”
सोमवार को ही पुरुष युगल वर्ग में हालांकि युकी को हार झेलनी पड़ी। युकी न्यूजीलैंड के अपने जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ डूडी सेला और आमिर वेइनट्रॉब की इजरायली जोड़ी के खिलाफ 6-7(3), 6-4, 10-6 से मैच हार गए।