ताशकंद, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ताशकंद एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में मंगलवार को भारत के दिविज शरण और कनाडा के आदिल शम्सदीन की चौथी वरीय जोड़ी पहले ही दौर में उलटफेर का शिकार हो गई।
दिविज-आदिल को पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में मोलदाविया के राडू एल्बॉट और लिथुआनिया के रिकार्डास बेरांकिस की गैर वरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया।
दिविज-आदिल सिर्फ एक घंटा 44 मिनट ही संघर्ष कर सके।
पुरुष एकल वर्ग में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे स्थानीय खिलाड़ी डेनिस इस्टोमिन ने बेलारूस के उल्दाजिमिर इग्नाटिक को एक घंटा 25 मिनट में 7-6 (5), 6-4 से हरा दिया।
गत चैम्पियन एवं तीसरे वरीय स्लोवाकिया के लुकास लैको ने क्रोएशिया के फ्रैंको स्कूगोर को 6-4, 3-6, 6-1 से हराने में सफल रहे।