टोक्यो, 18 सितंबर (आईएएनएस)। स्पेन की दिग्गज खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने यहां जारी पैन पेसेफिक ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुगुरुजा ने महिला एकल वर्ग के पहले दौर में स्विट्जरलैंड की खिलाड़ी बेलिंडा बेनकिक को मात दी।
मुगुरुजा ने इस मैच में बेलिंडा को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात देकर अगले दौर में कदम रखा है। इस टूर्नामेंट में उन्हें छठी सीड मिली है।