लंदन, 21 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के अग्रणी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना रोमानिया के अपने जोड़ीदार फ्लोरीन मेर्गिया के साथ शनिवार को वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में पहुंच गए।
बोपन्ना-मेर्गिया ने ओ2 अरेना में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया के इवान डोडिग और ब्राजील के मार्सेलो मेलो की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराया।
बोपन्ना दूसरी बार एटीपी टूर फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे हैं। इससे पहले दिग्गज भारतीय महेश भूपति के साथ वह 2012 में भी फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहे थे, हालांकि तब उन्हें टाईब्रेकर तक खिंचे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।
आठवीं वरीय भारतीय-रोमानियाई जोड़ी ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहे।
बोपन्ना-मेर्गिया अब रविवार को फाइनल में ज्यां जूलियन रोजर और होरिया टेकाऊ की दूसरी वरीय जोड़ी और शीर्ष वरीय ब्रायन बंधुओं के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी वर्ष के चार मेजर टूर्नामेंट ग्रैंड स्लैम के बाद इस सबसे प्रतिष्ठित खिताब को जीत नहीं सका है।
महेश भूपति और लिएंडर पेस की सर्वोच्च विश्व वरीय रह चुकी दिग्गज भारतीय जोड़ी ही तीन बार (1997, 1999, 2000) इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच सकी है।