पेरिस, 21 फरवरी (आईएएनएस)। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार सातवीं विश्व वरीयता प्राप्त स्टानिस्लास वावरिंका मार्सीले ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन के सर्जेई स्टाखोव्स्की के हाथों हारकर बाहर हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्टाखोव्स्की ने शुक्रवार को पूर्व आस्ट्रेलियन ओपन विजेता वावरिंका को 6-4, 3-6, 6-4 से हरा दिया।
विश्व रैंकिंग में 59वें वरीय स्टाखोव्स्की अब सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन से भिड़ेंगे।
सिमोन ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मैच में हमवतन जेरेमी चार्डी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-5, 7-6 (8/6) से मात दी।
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सातवें वरीय एवं स्थानीय दावेदार गेन मोनफिल्स और स्पेन के रॉबटरे बॉतिस्ता के बीच होगा।