नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (टेरी) ने गुरुवार को यौन शोषण के आरोपी पर्यावरणविद् आर.के. पचौरी को संस्थान के महानिदेशक पद से हटा दिया है। संस्थान ने उनके स्थान पर अजय माथुर को नया महानिदेशक नियुक्त किया है।
माथुर फिलहाल केंद्र सरकार के अधीन आने वाली संस्था ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के महानिदेशक है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक गुरुवार को बेंगलुरु में हुई टेरी संचालन परिषद की बैठक में माथुर को नया महानिदेशक नियुक्त करने का फैसला लिया गया है।
बयान के मुताबिक, “भारत सरकार द्वारा दी गई मौजूदा जिम्मेदारियों से मुक्त होने के बाद बदलाव के संक्षिप्त दौर के बाद जितना जल्द संभव होगा माथुर इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।”