Monday , 6 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » टेलर बने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

टेलर बने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

डुनेडिन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ यहां तीसरे वनडे मैच में 69 रनों की अहम पारी खेलने वाले रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा।

वनडे में टेलर के कुल 8026 रन हो गए हैं जबकि फ्लेमिंग ने कुल 8,037 रन बनाए थे।

‘क्रिकइंफो’ के अनुसार, टेलर ने अपने देश के लिए 218वें मैच में यह कीर्तिमन स्थापित किया जबकि फ्लेमिंग ने अपने करियर में कुल 280 वनडे मैच खेले। फ्लेमिंग ने अपना आखिरी वनडे मैच 2007 विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

टेलर औसत के मामले में भी फ्लेमिंग से बेहतर हैं। अब तक खेले गए 218 वनडे मैच में टेलर का औसत 48.34 का है जबकि फ्लेमिंग का औसत 32.40 था।

वर्ष 2017 के बाद से टेलर का फॉर्म दमदार रहा है। उन्होंने इस दौरान वनडे क्रिकेट में पांच शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं।

फ्लेमिंग टेस्ट क्रिकेट में भी न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने कीवी टीम के लिए 111 मैचों में 7172 रन बनाए हैं।

टेस्ट में टेलर ने अब तक 90 मैचों में 6523 रन बनाए हैं। उनका औसत 45.93 का रहा है जबकि फ्लेमिंग ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 40.06 की औसत से रन बनाए थे।

टेलर बने न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज Reviewed by on . डुनेडिन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ यहां तीसरे वनडे मैच में 69 रनों की अहम पारी खेलने वाले रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वा डुनेडिन, 20 फरवरी (आईएएनएस)। बांग्लादेश के खिलाफ यहां तीसरे वनडे मैच में 69 रनों की अहम पारी खेलने वाले रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वा Rating:
scroll to top