नई दिल्ली , 30 जून (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता मोहित अबरोल भी दूसरे कलाकारों की तरह खुद को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, फिर भी वह टेलीविजन को अभिनय की शुरुआत के लिए बेहतर माध्यम मानते हैं।
मोहित का मानना है कि बड़े सपनों को पूरा करने के लिए छोटे पर्दे का चयन कुछ गलत नहीं है। 28 वर्षीय अभिनेता की आंखें भले ही बॉलीवुड पर टिकी हैं लेकिन वह ‘एमटीवी फना’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘स्वरागिनी’ और ‘गंगा’ जैसे शो में अभिनय का आनंद ले रहे हैं।
मोहित ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, “कलाकार का विकास अलग-अलग भूमिकाओं, परियोजनाओं से होता है। टीवी बहुत बड़ा माध्यम है। यह कलाकार को बड़ा मंच देता है। फिल्म-उद्योग में मुश्किल से 14-15 निर्माता-निर्देशक हैं, जो अच्छी फिल्में बनाते हैं। इसके अलावा सभी सी-ग्रेड फिल्में हैं।”
उन्होंने कहा, “भारत में कई फिल्में हैं, जिनमें से कई पर ध्यान ही नहीं दिया जाता, लेकिन टेलीविजन बहुत बड़ा मंच है, जो अभिनय की शुरुआत के लिए बेहतर है।”
वह धीरे-धीरे छोटे पर्दे से बड़े पर्दे का रुख करना चाहते हैं।
वह संजय लीला भंसाली, अनुराग कश्यप और विशाल भारद्वाज जैसे फिल्मकारों के साथ काम करना चाहते हैं।