लॉस एंजेलिस, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री जेनिफर कोनेली टॉम क्रूज के साथ फिल्म ‘टॉप गन : मावेरिक’ में काम करने जा रही हैं।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, ‘ओब्लिवियन’ का निर्देशन कर चुके जोसेफ कोसिंस्की इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। यह वर्ष 1989 में इसी नाम से आई फिल्म का सीक्वल है। जेरी ब्रुखिमर ने पहली फिल्म का निर्माण दिवंगत डॉन सिम्पसन के साथ किया था और इस बार वह क्रूज एंड स्काईडांस के सीईओ डेविड एलिसन के साथ इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
यह फिल्म 12 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।