सिंगापुर, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने गुरुवार को पुष्टि की कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच दूसरी वार्ता अगले साल होगी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप और किम के बीच पहली वार्ता 12 जून को सिंगापुर में हुई थी, जिस दौरान किम जोंग उन ने परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने पर सहमति जताई थी और ट्रंप ने उनके शासनकाल की सुरक्षा की गारंटी दी थी।
पेंस ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हमारा विश्वास है कि यह सम्मेलन अगले साल की शुरुआत में हो सकता है लेकिन यह कब और कहां होगा, अभी इस पर काम किया जा रहा है।”
ट्रंप ने बीते सप्ताह कहा था कि किम के साथ बैठक 2019 की शुरुआत में होगी और वह प्योंगयांग के साथ बातचीत को लेकर खुश हैं।