नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। देश के दूरसंचार नियामक ने घरेलू कैरिज प्रभार 65 पैसा प्रति मिनट से घटाकर 35 पैसा प्रति मिनट कर दिया।
नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। देश के दूरसंचार नियामक ने घरेलू कैरिज प्रभार 65 पैसा प्रति मिनट से घटाकर 35 पैसा प्रति मिनट कर दिया।
ट्राई ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “ट्राई (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण) ने घरेलू कैरिज प्रभार को मौजूदा 65 पैसा प्रति मिनट से घटाकर 35 पैसा प्रति मिनट कर दिया, जो पहली मार्च, 2015 से प्रभावी होगा।”
इस कदम से घरेलू लंबी दूरी की काल दरें घट जाएंगी।