लॉस एंजेलिस, 21 जुलाई (आईएएनएस)। फ्लोरिडा के ब्रावोर्ड काउंटी में एक भव्य जूरी द्वारा चार पुरुषों को रैपर ट्रिपल-एक्स-टेंटेशियन की हत्या का दोषी ठहराया गया।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, उन्हें गुरुवार को रैपर ट्रिपल-एक्स-टेंटेशियन घातक गोलीबारी की हत्या का दोषी ठहराया गया था।
उल्लेखनीय है कि 22 वर्षीय डेड्रिक देवन्शहे विलियम्स और 22 वर्षीय माइकल बोटवाइट को गोलीबारी के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया। ट्रेवॉन न्यूजोम (20), और रॉबर्ट एलन (22) को भी अभियोग में नामित किया गया था।
जहांसे ऑनफ्रॉय नाम के रैपर की 18 जून को मोटरसाइकिल खरीदते दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई।
लुई वीटन बैग चोरी करने के बाद संदिग्ध भाग गए। अधिकारियों का कहना है कि उसमें 50,000 रुपये रखे थे।