मुंबई, 2 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फेसबुक को छोड़कर किसी अन्य पर नहीं हैं।
कैटरीना के प्रवक्ता ने बताया कि अभिनेत्री सिर्फ फेसबुक पर समय बिताना पसंद करती हैं। वह इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर मौजूद नहीं हैं जहां उनके नाम पर अनगिनत फर्जी अकाउंट बने हुए हैं।
प्रवक्ता ने बताया, ” कैटरीना सिर्फ फेसबुक पर हैं और किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। अगर वह ट्विटर या अन्य किसी मंच पर जाने का फैसला करेंगी तो इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।”
कैटरीना फिलहाल आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के लिए तैयारी कर रहीं हैं। इसमें रणबीर कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।
फिल्म अनुराग बासु द्वारा निर्देशित है और यह 2017 में रिलीज होगी।