लॉस एंजेलिस, 12 जुलाई (आईएएनएस)। ग्रैमी पुरस्कार विजेता म्यूजिक बैंड ट्वेंटी वन पायलट्स ने दो नए गाने ‘जंपसूट’ और ‘निको एंड द नाइनर्स’ जारी किए हैं।
यह बैंड इस साल के अंत में अपना अल्बम ‘ट्रेंच’ जारी करेगा। तीन साल में यह उसका पहला अल्बम होगा।
आधिकारिक संगीत वीडियो ‘जंपसूट’ को लंबे अर्से से बैंड के सहयोगी रहे एंड्र्यू डोनोहो ने निर्देशित किया है।
एक बयान में कहा गया कि दोनों गाने ‘ट्रेंच’ में नजर आएंगे। नया अल्बम संगीत रिकॉर्ड लेबल ‘फ्यूल्ड बाई रेमन’ द्वारा पांच अक्टूबर को पेश किया जाएगा।
ट्वेंटी वन पायलट्स टायलर में जोसेफ और जोश डन भी हैं। वे ‘द बैंडिटो टूर’ के साथ ‘ट्रेंच’ की रिलीज का जश्न मनाएंगे। वर्ल्ड टूर 16 अक्टूबर से शुरू होगा।
टूर के दौरान बैंड के सदस्य आस्ट्रेलिया, यूरोप, ब्रिटेन और अमेरिका जाएंगे।