ठाणे, 28 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के ठाणे में रविवार तड़के एक परिवार के 14 सदस्यों की हत्या कर दी गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में सात बच्चे भी शामिल हैं।
यह घटना ठाणे के कासारवडवाली क्षेत्र में हुई, जहां हमलावर असनेन अनवर वारेकर (32) ने एक के बाद एक अपने ही परिवार के सदस्यों का गला काट कर हत्या कर दी।
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक पूछताछ में पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है।
इस घटना में जीवित बची परिवार की एकमात्र सदस्या हमलावर की बहन बताई जा रही है। वह गंभीर रूप से घायल है और उसे पास के ही अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।