द हेग, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। डच लीग के 16वें दौर में खेले गए मुकाबलों में जहां एक ओर फायेनूर्ड ने अल्कमार को 4-0 से हराया, वहीं दूसरी ओर एजेक्स एम्स्टर्डम को ट्वेंटे से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लगातार तीन मुकाबलों में जीत हासिल करने वाले क्लब एजेक्स को ट्वेंटे को हरा पाने में काफी मुश्किलें आईं।
मुकाबले के इंजुरी टाइम में ट्वेंटे को पेनाल्टी मिली और इस पेनाल्टी को क्लब के खिलाड़ी क्लिच माटेउसेज ने गोल में तब्दील कर एजेक्स को बड़ा झटका दिया।
इसके अलावा, एक अन्य मुकाबले में फायेनूर्ड के लिए स्टीवन बर्गिस (11वें मिनट), जान-एरी वान डेर हेइजदेन (19वें मिनट), निकोलाई जोर्गेसेन (45वें मिनट) और टोनी विल्हेना (69वें मिनट) ने गोल किए और टीम को जीत दिलाई।