मेड्रिड, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की सोमवार को जारी रैंकिंग में स्पेन की टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगरुजा तीसरे स्थान से फिसलकर चौैथे स्थान पर पहुंच गई हैं।
पोलैंड की एगनिस्का राडवांस्का ने मुगरुजा को पछाड़ते हुए रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, जर्मनी की एंगलीक केर्बर डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं, सेरेना विलियम्स दूसरे स्थान पर हैं।
रूस की स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने 10वें स्थान से आगे बढ़ते हुए सातवां स्थान हासिल किया है जबकि स्लोवाकिया की डॉमिनिका सिबुल्कोवा आठवें स्थान पर है।
स्पेन की कार्ला सुआरेज इस रैंकिंग में 10वें स्थान पर है।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग :
1. एंगलीक केर्बर (जर्मनी) – 8,485 अंक
2. सेरेना विलियम्स (अमेरिका) – 7,050 अंक
3. एगनिस्का राडवांस्का (पोलैंड) – 5,535 अंक
4. गार्बिन मुगरुजा (स्पेन) – 5,246 अंक
5. सिमोना हालेप (रोमानिया) – 4,987 अंक
6. कैरोलिना प्लिसकोवा (चेक गणराज्य) – 4,340 अंक
7. स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा (रूस) – 3,540 अंक
8. डोमिनिका सिबुल्कोवा (स्लोवाकिया) – 3,500 अंक
9. मेडिसन कीस (अमेरिका) – 3,417 अंक
10. कार्ला सुआरेज (स्पेन) – 3,330 अंक