कोलकाता, 3 फरवरी (आईएएनएस)। कोलकाता के 72 साल पुराने सुप्रसिद्ध हावड़ा ब्रिज की वर्षगांठ पर मंगलवार को 50 लोगों के एक समूह ने आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के गाने पर नृत्य किया।
एक बयान के अनुसार, “हावड़ा ब्रिज की वर्षगांठ के अवसर पर आज सुबह 50 नर्तकों ने हावड़ा ब्रिज को शुभकामनाएं देते हुए पर ‘कलकत्ता’ किस’ गाने पर नृत्य किया।”
हुगली नदी पर स्थित 2,150 फीट लंबा और 280 फीट ऊंचा हावड़ा ब्रिज इस समय विश्व का छठवां सबसे लंबा पुल है, जिससे होकर प्रतिदिन एक लाख गाड़ियां गुजरती हैं।
आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ के पोस्टर पर भी हावड़ा ब्रिज की तस्वीर है।
बयान में कहा गया, “हावड़ा ब्रिज तीन फरवरी, 1943 को बना था और उस दौरान जापान द्वारा हवाई हमले के डर से इसका उद्घाटन नहीं किया गया। फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ उसी दौर के ऊपर पर फिल्माई गई है, जब हावड़ा ब्रिज बना था और फिल्म की टीम अपने तरीके से ब्रिज की वर्षगांठ मनाना चाहती थी।”
दिबाकर बनर्जी निर्देशित ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म तीन अप्रैल को प्रदर्शित होगी।